• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. कैसे हैं आपके हेयर, एस्ट्रो से करें केयर
Written By WD

कैसे हैं आपके हेयर, एस्ट्रो से करें केयर

कैसे करें बालों की देखभाल

Youth | कैसे हैं आपके हेयर, एस्ट्रो से करें केयर
- भारती पंडित
ND

बाल हमारी ब्यूटी का अहम हिस्सा है। इनके बिना हम किसी चार्म की कल्पना तक नहीं कर सकते। यही कारण है कि जब भी बाल झड़ने लगते है, हम चिंता में पड़ जाते हैं। तरह-तरह के तेल लगाने और मेडिसिन खाने लगते हैं। मगर क्या आप को पता है कि आपके बालों की बनावट कैसी है, वे आपका साथ किस उम्र तक देंगे यह सारे बातें कुण्डली में ग्रहों के माध्यम से लिखी होती है। बस जरूरत होती है उन्हें समझने की और उसके अनुसार अपने बालों की देखभाल करने की।

मेष, तुला, धनु, सिंह और कुंभ ये ऐसे लग्न है जिनको बालों की कमी का सामना करना ही पड़ता है। इनके बाल जल्दी झड़ते हैं। पतले और रूखे होने लगते है। सफेदी भी जल्दी पकड़ते हैं। इन लोगों को बचपन से ही खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। बालों की साज-संभाल ठीक से करना चाहिए। किसी स्पेशलिस्ट से सलाह लेते रहना चाहिए।

यदि शरीर में कफ अधिक बनता हो यानि कुण्डली में शुक्र या चन्द्रमा कुपित हो तो भी बाल 24 वर्ष के बाद झड़ना और सफेद होना शुरू हो जाता है। यदि कुण्डली में मंगल-राहू-शनि की युति हो तो भी बाल झड़ते है और खराब होते जाते हैं। लग्न में राहू-चन्द्र की युति हो तो भी डैंड्रफ के कारण बाल खराब हो जाते है और झड़ने लगते हैं। ऐसे में इन ग्रहों को संतुलित रखने के उपाय करने चाहिए।

ND
यदि कुण्डली में मंगल कमजोर हो तो बाल जन्म से ही कम होते है और धीरे-धीरे गंजापन आने लगता है। यदि लग्न पर शनि की दृष्टि हो तो भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। ऐसे में प्राणायाम करना और प्रोटीन की मात्रा को शरीर में बैलेंस रखना जरूरी होता है।

कॉन्फिडेंस की कमी और अधिक तनाव करने से यानि सूर्य और चन्द्र-शनि के असंतुलन से भी बाल जल्दी खराब
होते हैं। ऐसे में इन ग्रहों के उपाय करने चाहिए।

अन्य उपाय :
- हाथों की उँगलियों के पोरों की मालिश करते रहने से और नाखूनों को रगड़ने से बाल मजबूत होते हैं।
- गुड़हल के फूल का तेल लगाने से बाल मजबूत होते हैं।
- सूर्य चिकित्सा से बने तेल को लगाने से बाल मजबूत होते हैं।
- खान-पान सही रखने से बाल ठीक रहते हैं।