ओरा के लिए दीवारों का रंग बदलें
ओरा के लिए दीवारों को रंगे
आभामंडल के रूप में आप आंतरिक सौंदर्य अति महत्वपूर्ण एवं सुंदरतम भेंट अपने संपर्क में आने वाली हर वस्तु या व्यक्ति विशेष से ले व दे सकते हैं। अपने चारों ओर तथा आसपास के वातावरण में छाए अपनी ही किस्म के इंद्रधनुषी-चमत्कारी ओरा, जो कि उस स्थान अथवा व्यक्ति विशेष की है, से सामंजस्य बना लिया जाए तो जीवन की सभी विधाओं को प्राप्त करने के प्रयास में हर व्यक्ति अग्रसर हो सकता है। घर के दरवाजों-दीवारों का भी ओरा शुद्धि में विशेष योगदान होता है। अगर आपका प्रमुख द्वार : --
उत्तर में हो दक्षिण-पश्चिम की दीवार को सफेद रंग की रखें। -
उत्तर-पूर्व में हो तो उत्तर की दीवार सफेद रखें।
-
पूर्व में हो- पश्चिम की दीवार नीले रंग की रखें।-
दक्षिण-पूर्व में हो तो उत्तर-पश्चिम की दीवार नीले रंग की रखें।-
दक्षिण में हो तो उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पश्चिम की दीवार सफेद करें तथा पश्चिम की दीवार पीली करें।-
दक्षिण-पश्चिम में हो तो उत्तर एवं दक्षिण की दीवार सफेद करें।-
पश्चिम में हो तो दक्षिण में पीला रंग करवाएँ।-
उत्तर-पश्चिम में हो तो दक्षिण की दीवार पीली करें।