Dreams marriage
1. शादीशुदा होकर खुद की शादी देखना और वह भी किसी और के साथ तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि दांपत्य जीवन में अड़चने आने वाली है। इस सपने को अशुभ माना जाता है।
2. यदि खुद की हो चुकी शादी के सपने देख रहे हैं। यानी की आप अपनी शादी की यादों को सपने में देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है। जो आपके दांपत्य जीवन में आने वाली खुशियों की ओर संकेत करता है।
3. यदि आप अविवाहित हैं और खुद की शादी का सपने देख रहे हैं तो इसे एक अच्छा सपना नहीं माना जाता है। यह सपना आपके कार्य में कोई बाधा आने का संकेत देता है।
4. हालांकि कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि यदि आप सपने में खुद की शादी होते देख रहे हैं तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह सपना यह दर्शाता है कि आप आपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। इसमें करियर, जॉब, रिलेशनशिप आदि शामिल हो सकते हैं।