शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Sunday Fasting Method
Written By

रविवार के दिन कैसे करें सूर्य देवता को प्रिय यह व्रत, पढ़ें पूजा विधि

रविवार के दिन कैसे करें सूर्य देवता को प्रिय यह व्रत, पढ़ें पूजा विधि - Sunday Fasting Method
Sunday Fast Vidhi
 
रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है। जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है। रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। 
 
रविवार व्रत का ऐसे करें पूजन :- 
 
* सूर्य का व्रत एक वर्ष या 30 रविवारों तक अथवा 12 रविवारों तक करना चाहिए। 
 
* रविवार को सूर्योदय से पूर्व बिस्तर से उठकर शौच व स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र पहनें।
 
* तत्पश्चात घर के ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान सूर्य की स्वर्ण निर्मित मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
 
* इसके बाद विधि-विधान से गंध-पुष्पादि से भगवान सूर्य का पूजन करें।
 
* पूजन के बाद व्रतकथा सुनें।
 
* व्रतकथा सुनने के बाद आरती करें।
 
* तत्पश्चात सूर्य भगवान का स्मरण करते हुए 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' इस मंत्र का 12 या 5 अथवा 3 माला जप करें। 
 
* जप के बाद शुद्ध जल, रक्त चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें। 
 
* सात्विक भोजन व फलाहार करें। भोजन में गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी खाएं। 
 
* रविवार के दिन नमक नहीं खाएं।

ये भी पढ़ें
घर के आसपास पारिजात का पवित्र पेड़ लगा लिया तो होंगे 5 चमत्कारिक फायदे