गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Shukra grah ka mesh rashi mein gochar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (16:37 IST)

12 मार्च को शुक्र ग्रह करेगा मेष राशि में गोचर, 4 राशियों को होगा धनलाभ

shukra ka mesh rashi mein pravesh
शुक्र ग्रह 12 मार्च, 2023 की सुबह 08 बजकर 13 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा। सुख, समृद्धि, कला और सौंदर्य के देव शुक्र देव के अच्‍छे प्रभाव से जातक के जीवन में सभी तरह के सुख प्राप्त होता है। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से 4 राशियों को अचानक से धनलाभ के योग बन रहे हैं।
 
1. मेष : आपकी राशि के प्रथम भाव में शुक्र का गोचर जहां आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएगा, वहीं दूसरे और सातवें भाव का स्वामी होने के कारण शुक्र आपके जीवन में धन संबंधी समस्या दो दूर करेगा और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। आप लग्जरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।
 
2. मिथुन : आपकी राशि के 11वें भाव में शुक्र का गोचर आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। आपके जीवन में भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में वेतनवृद्धि और व्यापार में मुनाफा होगा। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। रिश्तों में सुधार होगा।
 
3. कर्क : आपकी राशि के दसवें भाव में शुक्र का गोचर कार्यक्षेत्र में उन्नति प्रदान करेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए लाभकारी और व्यापारियों के लिए मुनाफे वाला सिद्ध होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घर के रिनोवेशन और लग्जरी आइटम में खर्च होगा। 
 
4. सिंह : आपकी राशि के नौवें भाव में शुक्र का गोचर भाग्य को जागृत करेगा। यात्रा के योग बनाएगा और इसी के साथ ही आपकी धन संबंधी समस्या को दूर करके धन प्राप्ति के योग भी बनाएगा। छोटे भाई-बहनों से पूरा प्रेम और समर्थन मिलेगा।
ये भी पढ़ें
आमलकी एकादशी व्रत कैसे रखें और कब होगा इसका पारण?