• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Shah rukh khan pathan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)

शाहरुख खान की पठान के कलेक्शन का साढ़ेसाती से क्या है कनेक्शन

शाहरुख खान की पठान के कलेक्शन का साढ़ेसाती से क्या है कनेक्शन - Shah rukh khan pathan
Shah Rukh Khan Janam Kundli : शाहरुख खान की नाम राशि कुंभ है लेकिन यदि उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को 2 बजे दिल्ली में हुआ है तो उनकी कुंडली के अनुसार जन्म राशि मकर मानी जा रही है। ऐसे में पाश्चात्य राशि वृश्चिक और भारतीय राशि तुला रहेगी, क्योंकि चंद्रमा मकर में, सूर्य तुला में और लग्न सिंह राशि का है। अन्य ग्रहों की बात करें तो मंगल, बुध और केतु ग्रह वृश्चिक में, शुक्र ग्रह धनु में, वक्री शनि कुंभ में, राहु ग्रह वृषभ और वक्री बृहस्पति ग्रह मिथुन में विराजमान हैं।
 
 
मकर राशि : यदि हम शाहरुख खान की राशि मकर मानते हैं तो मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी। यह 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। लेकिन 17 जनवरी 2023 को कुंभ में शनि के जाने से मकर राशि वालों को बहुत बड़ी राहत मिली थी। यदि देखा जाए तो 2017 से ही शाहरुख का जीवन उतार चढ़ाव भरा रहे हैं लेकिन शनि के कुंभ में जाते ही 'पठान' के रूप में एक बड़ी सफलता हाथ लगने का अर्थ है कि अब शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव उन पर से कम हुआ है। 
कुंभ राशि : यदि हम शाहरुख खान की नाम राशि को मानते हैं तो 29 अप्रैल 2022 को शनि कुंभ राशि में गया था। फिर 5 जून को शनि इसी राशि में वक्री हुआ। फिर 12 जुलाई को वक्री शनि ने मकर में प्रवेश किया। 23 अक्टूबर को शनि ने मकर में ही मार्गी गति चली। अब 17-18 जनवरी 2023 को शनि ने खुद मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करके कुंभ राशि वालों के दिन पलट दिए हैं। कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 2025 तक रहेगी। शनि के कुंभ में आने से कुंभ राशि वालों को बहुत हद तक शनि की साढ़ेसाती से राहत मिली है और यही उनकी सफलता के मार्ग खोलता है। हालांकि कुंभ को साढ़ेसाती मुक्ति 3 जून 2027 को मिलना प्रारंभ होगी, परंतु शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा, यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी।
 
धनु राशि को 17 जनवरी को शनि की साढ़ेसाती से पूर्णत: मुक्ति मिल गई है जबकि मीन राशि पर शनि की साढ़े साती प्रारंभ हुई है। इसी के साथ मिथुन और तुला को शनि की ढैया से मुक्ति मिल गई है और कर्क एवं वृश्‍चिक पर शनि की ढैया प्रारंभ हो गई है।
ये भी पढ़ें
कौन है शालिग्राम और इसे घर के मंदिर में रखने से क्या होगा?