बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. क्या आपका बर्थ डे सितंबर में है? जानें अपने व्यक्तित्व का राज
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (14:20 IST)

September Birthday | क्या आपका बर्थ डे सितंबर में है? जानें अपने व्यक्तित्व का राज

September Birthday | क्या आपका बर्थ डे सितंबर में है? जानें अपने व्यक्तित्व का राज
Highlights  
 
सितंबर में जन्मे जातक का भविष्य जानें।
कैसे होते हैं सितंबर में जन्मे लोग।
यदि सितंबर में जन्मे हैं, तो जान लें अपने बारे में।
September Birthday Astrology : यदि किसी भी वर्ष के सितंबर महीने में आपका जन्म हुआ है तो एस्ट्रोलॉजी कहती है कि आप दिल के अत्यंत उदार व्यक्तित्व के जातक है। आपकी सबसे बड़ी खूबी यह कि आप यकायक कोई भी उपलब्धि सामने लाकर सबको चौंका देते हैं। सितंबर माह में जन्मे लोग अक्सर बेहतरीन सिंगर, राइटर, एडिटर या साइंटिस्ट होते हैं।
 
आपको अपने आप से बहुत मोहब्बत होती है, अत: आप अपने बारे में कुछ गलत बात सुनना पसंद नहीं करते। आप में सीखने और समझने की क्षमता अन्य की तुलना से अधिक होती है। खुद को कैसे निरंतर आगे बढ़ाया जाए यह कोई आपसे ही सीखें। 
 
देखा जाए तो आपके जैसा विनम्र भी कोई दूसरा नहीं होगा। किसी को कुछ देते हैं तो एहसान नहीं जताते। लेकिन अपने नजदीकी लोगों से आपको बहुत-सी अपेक्षाएं होती है। आप ऊर्जा से लबालब रहते हैं। अत: धुन के इतने पक्के कि अपने काम के लिए 24 घंटे भूखे-प्यासे रहकर आप काम कर सकते हैं। 
 
आपको अपना गुणगान सुनना पसंद होने के कारण लोग मुंह पर आपकी बढ़ाई करके आपकी इसी कमजोरी का फायदा उठा ले जाते हैं। आप अपने आपको हर समय अप-टू-डेट रखते हैं। इसीलिए आपका हर काम अप-टू-द-मार्क होता है। 
 
सितंबर में जन्मे कई जातकों को जीवन में काफी संघर्ष भी करना पड़ सकता है। कहने का मतलब यही कि जीवन के किसी एक क्षेत्र में आपको संघर्ष से ही सफलता मिलती है। 
 
सितंबर माह की लड़कियां भी विलक्षण प्रतिभा की धनी होती है। ये अपार रूप-सौंदर्य की मल्लिका होती है। सितंबर माह में जन्मी कुछ लड़कियों का मन शीशे की तरह साफ होता है। और दुनिया के छल-कपट से कोसों दूर रहती हैं और समय पड़ने पर अन्याय के विरूद्ध आवाज भी उठाती है। इनका मीठा अंदाज ही इनकी पहचान है। हर समय कुछ नया करने के बारे में सोचती रहती हैं। 
 
आपको सलाह दी जाती हैं कि आप सच्चे दोस्त को पहचाने और उन्हें सहेजना सीखें, क्योंकि ये असली मोती की तरह होते हैं। मतलबपरस्ती दोस्तों से दूरी बनाकर रखें। अभिमान न करें और गलत व्यक्ति के संगत से दूर रहे, तथा गुस्से से काबू रखें। 
 
आपके लिए लकी स्टोन- पन्ना और पर्ल है। तथा आपका लकी नंबर- 7, 9, 3 है। यदि लकी कलर की बात करें तो ब्लैक, सी-ग्रीन, गोल्डन आपके लिए लाभकारी रहेगा। और लकी दिन संडे, वेनसडे और थर्सडे है। यदि आप प्रतिदिन पंछियों को दाना डालें और मछलियों को घर में पालें तो जीवन में काफी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
Rishi panchami 2024: ऋषि पंचमी के दिन क्या करते हैं, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त