पुत्रदा एकादशी व्रत-उपवास के शुभ मुहूर्त, जानिए पारण का समय भी...
पुत्रदा एकादशी, अपने नाम के अनुसार ही यह एकादशी श्रेष्ठ संतान सुख प्रदान करने वाली मानी जाती है। पद्मपुराण में इस एकादशी का विस्तार से वर्णन किया गया है। श्रेष्ठ संतान या पुत्र की प्राप्ति के लिए गृहस्थ लोगों को यह व्रत अवश्य करना चाहिए।
इसके साथ ही भगवान श्रीहरि विष्णु के पूजन के साथ-साथ इस दिन राधा और श्री कृष्ण का पूजन, मंत्र जाप तथा संतान गोपाल का पाठ पढ़ना विशेष महत्व रखता है। जो मनुष्य यह व्रत करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
खास कर इस दिन लहसुन, प्याज, तामसी भोजन तथा चावल वर्जित माने गए हैं। अत: इस दिन इन चीजों का त्याग अवश्य करना चाहिए। इस दिन व्रत करने वाले मनुष्य को एकादशी तिथि का पूजन शुभ मुहूर्त में करना चाहिए तथा पारण (व्रत या उपवास के बाद का पहला भोजन) समय का ध्यान रखते हुए सभी कार्य करना चाहिए।
आइए जानें एकादशी व्रत के शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि 17 जनवरी 2019, गुरुवार 00:03 बजे से प्रारंभ होकर 17 जनवरी 2019 को 22:34 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी।
एकादशी पारण / व्रत तोड़ने का समय : 18 जनवरी को 07:18 से 09:23 तक रहेगा। साथ ही पारण तिथि के दिन 20:22 मिनट पर द्वादशी तिथि समाप्त होगी।