सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त : मांगलिक कार्य प्रारंभ
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही विगत एक माह से चला आ रहा खरमास समाप्त हो गया। खरमास में मांगलिक कार्यों का निषेध रहता है। खरमास के समाप्त होते ही विवाह आदि मांगलिक कार्य पुन: प्रारम्भ हो जाएंगे लेकिन ये कार्य केवल 2 माह ही हो सकेंगे। उसके बाद होलिकाष्टक के कारण पुन: विवाह आदि मांगलिक कार्यों का निषेध रहेगा। होलिकाष्टक के समाप्त होते ही पुन: खरमास प्रारम्भ हो जाएगा।
आइए, जानते हैं आगामी महीनों में विवाह हेतु शुभ मुहूर्त कब रहेगा :
होलिकाष्टक- दिनांक 14.03.2019 से 20.03.2019 तक होलिकाष्टक के कारण विवाह आदि मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे।
खरमास- दिनांक 14.03.2019 से 14.04.2019 तक खरमास होने से पुन: विवाह आदि मांगलिक कार्यों का निषेध रहेगा।
आगामी विवाह मुहूर्त :
जनवरी- दिनांक : 17, 18, 22, 23, 25, 29
फरवरी- दिनांक : 9, 10, 21
मार्च- दिनांक : 7, 8, 9, 12
- ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र