Navratri 2024 Upay: शारदीय नवरात्रि में बुरी नजर से बचाएंगे लौंग के ये चमत्कारी उपाय
Highlights
-
नवरात्रि में लौंग के उपाय करने से क्या होगा।
-
शारदीय नवरात्रि के खास उपाय।
-
बुरी नजर से बचने के उपाय।
Shardiya navratri 2024: 03 अक्टूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। और एक वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जो कि चैत्र, आषाढ़, माघ और आश्विन में पड़ता है। इस समय आश्विन माह का नवदुर्गा पर्व मनाया जा रहा है। इस नवरात्रि में व्रतधारी को भूमि पर शयन करना चाहिए। तथा कन्या भोज करवा कर उन्हें दक्षिणा देना चाहिए। इस नवरात्रि में कई तरह की सामग्रियों से उपाय भी किए जाते हैं, जो कि काफी चमत्कारिक तथा बुरी नजर से बचाव करने वाले होते हैं। नवरात्रि में माता की साधना तथा इन उपायों से मनुष्य को तुरंत फल मिलता है।
आइए जानते हैं यहां नवरात्रि में लौंग के उपाय करने से क्या फायदे होंगे...
* नवरात्रि में 7 बार बजरंग बाण का पाठ करके हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं तथा पूजा स्थान में देशी कर्पूर के साथ 5 लौंग जलाएं। फिर उस भस्म से तिलक करके बाहर जाएं। यह प्रयोग बुरी नजर से बचाने तथा समस्त शत्रुओं को परास्त करने में कारगर है।
* नवरात्रि में हर दिन लौंग का दान करना चाहिए, ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं तथा नकारात्मकता दूर होती है। यह शत्रुनाशक उपाय है।
* सुबह पूजन के बाद आरती के दीये में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कर्पूर में 2 फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। इस उपाय से आपके हर काम सुगमता से बनेंगे और शत्रु से किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
* नवरात्रि के दिनों में शिवलिंग पर प्रतिदिन लौंग का जोड़ा चढ़ाने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
* नवरात्रि में 2 लौंग को तिजोरी में रखने से धन की तंगी नहीं रहती है। तथा निरंतर धन आगमन बना रहता है।
* घर में यदि हमेशा क्लेश रहता है तो 1 पीले कपड़े में लौंग का 1 जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें। इससे घर का कलह दूर होगा तथा गुप्त शत्रुओं की बुरी नजर से भी बच जाएंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।