गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. marriage muhurta 2017
Written By

आगामी महीनों में इन तारीखों पर हैं शादी के शुभ मुहूर्त

आगामी महीनों में इन तारीखों पर हैं शादी के शुभ मुहूर्त - marriage muhurta 2017
देव प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई हैं। आइए जानते हैं कि आने वाले महीनों में कौन सी दिनांक पर हैं शादी के शुभ मुहूर्त... 
 
इस साल नवंबर में 19, 22, 23, 24, 28, 29 और 30 नवंबर को विवाह के विशिष्ट मुहूर्त हैं। दिसंबर में 3, 4, 10, 11 और 12 दिसंबर को विवाह मुहूर्त बन रहे हैं।15 दिसंबर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मलमास रहेगा। मकर संक्रांति के बाद विवाह मुहूर्त शुरू होते हैं किंतु इस बार जनवरी में कोई मुहूर्त नहीं है। 
 
22 जनवरी को बसंत पंचमी को विवाह आयोजन कर पाएंगे, लेकिन लग्न शुद्धि के शुभ मुहूर्त फरवरी में ही मिलेंगे। फरवरी में 4, 5, 7, 8, 9, 11, 18 और 19 तथा मार्च में 3 से 8 और 11 से 13 मार्च को शादियों के मुहूर्त हैं।