रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. November 2017 Auspicious Days

नवंबर माह में निम्न तारीखों पर शुभ कार्य करने से बचें इन 3 राशियों के जातक...

नवंबर माह में निम्न तारीखों पर शुभ कार्य करने से बचें इन 3 राशियों के जातक... - November 2017 Auspicious Days
ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिए एक खास मुहूर्त होता है, बहुत से लोग इसे मासिक ग्रह वाणी भी कहते हैं। हर माह किसी खास राशि के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त या दिनांक लाता है। आइए जानते हैं कि नवंबर 2017 की कौन-सी तारीख किस राशि के लिए शुभ है और कौन-सी प्रतिकूल।
 
अनुकूल दिनांक 

राशियां दिनांक
मेष, सिंह, धनु (अग्नि तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 01,13, 14, 15, 18,19, 20, 28, 29 नवंबर
वृष, कन्या, मकर(पृथ्वी तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए  03, 04, 16, 17, 18, 21, 22, 23 नवंबर
मिथुन, तुला, कुम्भ (वायु तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 05, 06, 18, 19, 20, 23, 24, 25 नवंबर
 
प्रतिकूल दिनांक 

कर्क, वृश्चिक, मीन (जल तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए  07, 08, 21, 22, 23, 26, 27,28 तारीखें अशुभ है, अत: इनमें कोई महत्वपूर्ण व शुभ कार्य व लेन देन न करें।

ALSO READ: क्या आपका बर्थ डे नवंबर में है? जानिए कैसे हैं आप...
 


देखें वीडियो