सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Krishna Mantra n Astrology

कृष्ण जन्माष्टमी : राशि अनुसार इस खास मंत्र से करें कान्हा की पूजा

कृष्ण जन्माष्टमी : राशि अनुसार इस खास मंत्र से करें कान्हा की पूजा - Krishna Mantra n Astrology
भादो कृष्ण अष्टमी इस वर्ष सोमवार, 30 अगस्त 2021 को आ रही है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र है। वृषभ का चंद्र है। सोमवार का दिन है। अर्द्धरात्रि में अष्टमी का होना शुभ है। इस बार अष्टमी 29 अगस्त की रात्रि 11.30 से लग रही है और 30 अगस्त की रात्रि 1.50 तक ही रहेगी और उसके बाद नवमी लग जाएगी, जो अनंत दुर्लभ शुभ योग है। इस दिन कृष्ण आराधना करना बहुत लाभदायी रहेगा।
 
आप भगवान श्रीकृष्ण का पूर्ण आशीर्वाद पाने के लिए अपनी राशि अनुसार आराधना करें।
 
मेष : ॐ गोविन्दाय नम:।
 
वृषभ : ॐ परमात्मने नम:।
 
मिथुन : ॐ हरि नम:।
 
कर्क : ॐ भव्य नम:
 
सिंह : ॐ श्रीधर नम:।
 
कन्या : ॐ अचला नम:।
 
तुला : ॐ आदिदेव नम:।
 
वृश्चिक : ॐ आदित्या नम:।
 
धनु : ॐ अक्षरा नम:।
 
मकर : ॐ अजिता नम:।
 
कुंभ : ॐ अनिरुद्ध नम:।
 
मीन : ॐ अवयुक्ता नम:।