रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Himachal and Gujarat Election 2017
Written By

हिमाचल और गुजरात चुनाव : जीत तो जाएंगे पर सीटें कम आएंगी

हिमाचल और गुजरात चुनाव : जीत तो जाएंगे पर सीटें कम आएंगी - Himachal and Gujarat Election 2017
क्या कहता है ज्योतिष : हिमाचल और गुजरात में किसकी होगी सरकार
अब जबकि हिमाचल और गुजरात के चुनाव परिणाम आने लगे हैं ज्योतिषीय विश्लेषण लगातार जारी है। ज्योतिषी कह रहे हैं, साल 2014 से जो नरेंद्र मोदी की लहर चल रही थी वह इस बार तो नहीं रहेगी।

गुजरात में भी पहले की तुलना में सीटों की संख्या में बीजेपी की कमी आएगी। हिमाचल प्रदेश में भी काफी मशक्कत के बाद सरकार बनेगी। मोदी जी पर शनि की साढ़े साती चल रही है क्योंकि चंद्रमा उनके भाग्य स्थान का मालिक है इसलिए मोदी जी का अभी तक जादू चल रहा था और उनके लिए यह पॉजिटिव था।

लेकिन, 26 अक्टूबर 2017 से मोदी जी की पहली वाली स्थिति नहीं रहेगी, अब मोदी जी अगर अच्छा काम भी करेंगे तो वह उनके विपरीत जाएगा। इसके बावजूद क्योंकि विपक्ष मजबूत नहीं है इसलिए जीत तो जाएंगे पर सीटें कम आएंगी। 
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनाव : अमित शाह के सितारे बुलंद हैं, भाजपा की नैया फिर होगी पार