सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Hariyali Teej 2023 Muhurat
Written By

Hariyali Teej 2023: साल 2023 में हरियाली तीज कब? जानें पंचांग अनुसार डेट

Shravan Hariyali Teej Muhurta 2023
Shravan Hariyali teej 2023: इस बार अधिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व शनिवार, 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। यह तीज श्रावण मास में पड़ने कारण इसे मधुश्रवा तीज और श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत का खास पर्व है, जिसमें शिव-पार्वती जी का पूजन किया जाता है।
 
आइए यहां जानते हैं हिन्दू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज/मधुश्रवा तीज किस डेट को पड़ रही हैं और पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है-Hariyali Teej Muhurat 2023
 
इस बार श्रावण अधिक मास की तृतीया तिथि का प्रारंभ- शुक्रवार, 18 अगस्त को 08.01 पी एम से शुरू होगा तथा इसका समापन 19 अगस्त 2023 को 10.19 पी एम पर होगा।  
 
मधुश्रवा तीज/ हरियाली तीज पर्व के सबसे शुभ मुहूर्त : 
 
शनिवार, 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज 
श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि का प्रारंभ- 18 अगस्त 2023 को 08.01 पी एम से, 
तृतीया का समापन- 19 अगस्त 2023 को 10.19 पी एम पर। 
 
तीज पर चौघड़िया मुहूर्त : 
शुभ- 07.30 ए एम से 09.08 ए एम
चर- 12.25 पी एम से 02.03 पी एम
लाभ- 02.03 पी एम से 03.41 पी एम
अमृत- 03.41 पी एम से 05.19 पी एम
 
रात का चौघड़िया : 
लाभ- 06.57 पी एम से 08.19 पी एम
शुभ- 09.41 पी एम से 11.03 पी एम
अमृत- 11.03 पी एम से 20 अगस्त को 12.25 ए एम तक। 
चर- 12.25 ए एम से 20 अगस्त को 01.47 ए एम तक।
लाभ- 04.31 ए एम से 20 अगस्त को 05.53 ए एम तक। 
 
अन्य शुभ योग एवं खास मुहूर्त: 
ब्रह्म मुहूर्त- 04.25 ए एम से 05.09 ए एम
प्रातः सन्ध्या मुहूर्त- 04.47 ए एम से 05.52 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.58 ए एम से 12.51 पी एम
विजय मुहूर्त- 02.35 पी एम से 03.28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06.57 पी एम से 07.19 पी एम
सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त- 06.57 पी एम से 08.03 पी एम
अमृत काल मुहूर्त- 05.44 पी एम से 07.32 पी एम
निशिता मुहूर्त- 20 अगस्त को 12.03 ए एम से 12.47 ए एम तक। 
रवि योग- 20 अगस्त को 01.47 ए एम से 05.53 ए एम तक। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
हरियाली तीज के दिन क्या करते हैं जानिए व्रत की विधि