हरियाली तीज के उपाय, पूरे वर्ष को शुभ बनाएं
Hariyali Teej 2023 : इस वर्ष हरियाली तीज का पर्व दिन शनिवार, 19 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। हरियाली, मधुश्रवा और श्रावणी तीज के नाम से जनमानस में जाना जाने वाला यह त्योहार मुख्य रूप से उत्तर भारत का खास पर्व है, जिसमें सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूजन करके पति और संतान की लंबी आयु की कामना करती हैं।
हरियाली तीज के दिन कुछ खास उपाय करने से परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है तथा पूरे वर्ष घर में शुभता का संचार होता रहता है। इस दिन माता गोरी को 16 श्रृंगार सामग्री अर्पित करते हुए सुहाग की लंबी उम्र की कामना की जाती है।
आइए जानते हैं हरियाली तीज के खास उपाय के बारे में-
• हरियाली तीज पर पत्नी अपने हाथों से पान का बीड़ा लगाकर शिव जी को चढ़ाएं और फिर पति को दें। इससे आपस में प्रेम बढ़ता है।
• विवाह योग्य जातक शीघ्र विवाह हेतु देवी पार्वती की चरणों में 11 गांठ हल्दी की चढ़ाएं। इस बात का ध्यान रखें कि शिव जी को हल्दी नहीं चढ़ती है।
• तीज के दिन अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए माता पार्वती को सोलह श्रृंगार सामग्री अर्पित करें।
• हरियाली तीज पर गणेश मंदिर में मालपुए अर्पित करने से भी दांपत्य जीवन में रस घुलता है। खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए यह उपाय अवश्य करें।
• हरियाली तीज के दिन पति-पत्नी जोड़े से शिव-पार्वती जी का पूजन करें और खीर का भोग लगाकर अपनी मनोकामना कहें।
• यदि किसी विवाह योग्य युवती की शादी बार-बार टूट रही है तो वह हरियाली तीज का व्रत रखकर प्रदोष काल में पीले वस्त्र पहन कर शिव-पार्वती जी का पूजन करके माता पार्वती को कुमकुम अर्पित करें और पार्वती जी को चढ़ाया गया अपने पास रख लें और स्नान करके इसका टीका लगाएं। ये खास उपाय करके वह मनचाहा वर पा सकती हैं।
• हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं।
इन उपायों को आजमा कर आप माता पार्वती से आशीर्वाद पाकर अपने जीवन को खुशहाली से भर सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।