गुरु पूर्णिमा विशेष : गुरु की राशि के अनुसार दें सुंदर भेंट
इस वर्ष जब गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुजी का आशीर्वाद लेने जाएं, तब उनका पूजन कर उनकी राशि अनुसार भेंट दें, फलस्वरूप आपको उनका आशीर्वाद फलीभूत होगा। उनका आशीर्वाद जीवन में उन्नति व समृद्धि प्रदान करेगा।
मेष : अन्न के साथ मूंगा दान करें।
वृषभ : चांदी का दान करें।
मिथुन : शॉल का दान करें।
कर्क : चावल दान करें।
सिंह : पंच धातु से बनी सामग्री दान करें।
कन्या : डायमंड का दान करें।
तुला : कम्बल का दान करें।
वृश्चिक : माणिक का दान करें।
धनु : स्वर्ण का दान करें।
मकर : पीला वस्त्र उपहार में दें।
कुंभ : सफेद मोती दान करें।
मीन : हल्दी के साथ चने की दाल दान करें।