• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख

31 जुलाई 2013 : क्या कहती है आपकी राशि

कैसा बीतेगा आज आपका दिन, जानें राशिफल...

31 जुलाई 2013 : क्या कहती है आपकी राशि -
मेष- आप समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए पूर्णत: प्रयासरत रहेंगे। आपके जीवन में कुछ बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। धन का लाभ मिलेगा। गिल्की का सेवन करें।

वृषभ- आपको प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वै‍वाहिक जीवन भी सुखपूर्वक व्यतीत होगा। इष्ट मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। भिंडी का सेवन करें।

मिथुन- किसी से कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े होने का भी योग बन रहा है। लोग आपकी उदारता का गलत फायदा उठाएंगे। कामकाज में स्‍थिति विपरीत रहेगी। हरी मिर्च का सेवन करें।
कर्क- आपके मान-सम्मान व यश में वृद्धि होगी। इस समय लोगों से संपर्क व बातचीत, जान-पहचान कायम करने का महत्व विशेष रहेगा। लेनदेन में सावधानी रखें। नींबू का सेवन करें।


सिंह- आपके पराक्रम, प्रतिभा व प्रतिष्ठा का लोहा लोग मानेंगे। विनम्रता व चतुराई से आप अपने सभी काम निकाल लेंगे। किसी भी अधिक विश्वास न करें। पालक का सेवन करें।
कन्या- किसी बात को लेकर आपकी आलोचना या निंदा हो सकती है। शत्रु व विरोधी आपके खिलाफ कोई गुप्त योजना या ‍षड्‍यं‍त्र रच सकते हैं। लेनदेन में पूरी सावधानी की आवश्यकता है। मैथी का सेवन करें।
तुला- आपके वरिष्ठ अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा व तारीफ करेंगे। इससे आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भिंडी का सेवन करें।
वृश्चिक- आपको प्रेम व रोमांस में सफलता के योग बन रहे हैं। रुपयों की आवक होगी। सभी को साथ लेकर चलने की भावना से आप काम करेंगे। पालक का सेवन करें।
धनु- विवाहित लोगों के जीवन में एक बार फिर बहार लौट आएगी। माता-पिता व घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद, स्नेह व सान्निध्य प्राप्त होगा। मैथी का सेवन करें।
मकर- आपकी लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर उठता हुआ दिखाई देगा। नई परियोजना, प्रोजेक्ट्‍स आदि में पैसा लगा सकते हैं। सेमिनार, अध्ययन व इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
कुंभ- आपके हाथ में आता-आता रुपया रुक जाएगा। द्वेष व ईर्ष्या से वशीभूत होकर कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आप मेहनत व परिश्रम से हालात को पक्ष में कर लेंगे। गिल्की का सेवन करें।
मीन- कुछ मामलों में आपको उदार हृदय बनना पड़ेगा। भाइयों व रिश्तेदारों की छोटी-छोटी गलतियों को आप क्षमा कर देंगे। सहकर्मियों व मित्रों से पूरा सहयोग मिलेगा। हरी मिर्च का सेवन करें