मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 12 rashi upay

आपकी राशि की बाधा और ग्रह दोष शर्तिया दूर होंगे इस तरह, यह असरकारी उपाय अपना कर देखें

आपकी राशि की बाधा और ग्रह दोष शर्तिया दूर होंगे इस तरह, यह असरकारी उपाय अपना कर देखें - 12 rashi upay
मेष राशि या लग्न वालों को ग्रह बाधा आ रही हो तो उन्हें अपनी पत्रिका दिखाकर इस वर्ष माणिक्य पहनना चाहिए व भाग्य को बल देने के लिए पुखराज पहनना लाभदायक रहेगा। यदि व्यापार-नौकरी में बाधा आ रही हो तो प्रति शनिवार तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं। प्रभाव में वृद्धि हेतु लाल मुंह के बंदरों को गुड़ खिलाएं। विवाह में देरी हो रही हो तो 1 चम्मच दही डालकर स्नान करें। प्रभाव में कमी हो तो तिकोना मूंगा पहनें।
 
वृषभ राशि या लग्न वालों को प्रभाव में वृद्धि हेतु चाहिए कि वे पन्ना 5 कैरेट का चांदी में कनिष्ठिका के नाप का बनवाकर बुधवार के दिन धारण करें। काम न बनता हो या प्रभाव में कमी हो तो 7 कैरेट का ओपल पहनें। भाग्य साथ न दे रहा हो तो नीलम पहना जा सकता है, परंतु इसे किसी योग ज्योतिष की सलाह पर ही पहनें। प्रति शनिवार को तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं। विवाह में देरी हो रही हो तो तांबे के लोटे से स्नान करें व कुछ मसूर के दाने डालकर नहाएं।

 
मिथुन राशि या लग्न वालों के प्रभाव में कमी दिख रही हो या साहस बल की कमी हो तो पन्ना 9 कैरेट का कनिष्ठिका अंगुली में बुधवार को शुभ चौघड़िया में पहनें। संतान, विद्या, प्रमोशन, प्रेम में कमी हो तो 8 कैरेट का मध्यमा में ओपल शुक्रवार को धारण करें। भाग्य में कमी के निवारण हेतु फिरोजा धारण किया जा सकता है। विवाह में देरी हो रही हो तो स्नान के जल में थोड़ी चने की दाल डालकर स्नान करें।

 
कर्क राशि या लग्न वालों के प्रभाव व साहस में कमी आ रही हो तो वे मोती के साथ मून स्टोन पहनें। जिन्हें भाग्य में रुकावटें आ रही हों, तो वे पुखराज 9 कैरेट का पहनें। जिन्हें विद्या, प्रेम, संतानादि के मामलों में बाधा आ रही हो वे सिन्दूरिया तिकोना मूंगा 5.5 से 7 कैरेट का पहनें। जिनका विवाह नहीं हो पा रहा हो, वे शनि का दान करें व स्नान के जल में खड़े उड़द डालकर प्रति शनिवार विवाह होने तक स्नान करें।

 
सिंह राशि या लग्न वालों के प्रभाव में कमी आ रही हो तो सूर्य रत्न माणिक 6 कैरेट का पहनें। रविवार के दिन गुड़ का सेवन करें। भाग्य में रुकावट पाएं तो मूंगा पहनें व लाल मुंह के बंदरों को मंगलवार के दिन गुड़-चना खिलाएं। संतान बाधा, प्रेम व विद्या का क्षेत्र कमजोर हो तो गुरुवार को पुखराज पहनें व 5 केले गुरुवार को मंदिर में चढ़ाएं। विवाह में देरी आ रही हो तो सरसों के कुछ दाने स्नान के जल में डालकर नहाएं। आर्थिक उन्नति हेतु माणिक्य के साथ पन्ना पहनें।

 
कन्या राशि या लग्न वालों के प्रभाव में कमी हो और बनते-बनते काम बिगड़ जाएं, निर्णय लेने की क्षमता में कमी हो तो पन्ना 6 कैरेट का पहनें। मूंग की दाल का प्रति बुधवार सेवन करें। भाग्य में कमी देखें तो ओपल 8 कैरेट का मध्यमा में शुक्रवार के दिन 7 कैरेट का पहनें। संतान, विद्या, प्रेम व वाद-विवाद में सफलता पाने हेतु लाइट कलर का नीलम पहनें। विवाह में विलंब हो रहा हो तो स्नान करते वक्त चने की दाल के 5-7 दाने डालकर स्नान करें। आर्थिक परेशानी हो तो सोमवार को स्नान के जल में थोड़े चावल डालकर स्नान करें।

 
तुला राशि व लग्न वालों के लिए साहस, प्रभाव व महत्वाकांक्षा के पूरी न होने में कमी देखें तो ओपल या सफेद पुखराज 7 कैरेट का पहनें। भाग्य को बल देना हो या कमी दूर करना हो तो पन्ना 7 कैरेट का चांदी की धातु में कनिष्ठिका के नाप का बनवाकर पहनें। संतान, विद्या, प्रेम व वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफलता हेतु शनि की स्थिति को देखकर नीलम पहनें। विवाह में देरी हो रही हो तो खड़े मसूर के कुछ दाने स्नान के जल में डालकर प्रति मंगलवार विवाह होने तक नहाएं।

 
वृश्चिक राशि या लग्न वालों के साहस में कमी हो और इच्छित सफलता न मिलती हो तो 6 कैरेट का मूंगा पहनें व मंगलवार को बजरंग बाण पढ़ें। भाग्य में कमी या बाधा हो तो मोती के साथ मूंगा चांदी में कनिष्ठिका अंगुली में सोमवार को धारण करें। संतान बाधा, विद्या में रुकावट या प्रेम-प्रसंग में बाधा हो तो वे पुखराज 5 कैरेट का धारण करें व गुरुवार को दत्त भगवान की उपासना करें। विवाह में आ रही परेशानी को दूर करने हेतु 1 चम्मच दही स्नान के जल में डालकर प्रति शुक्रवार को स्नान करें विवाह होने तक।

 
धनु राशि या लग्न वालों के प्रभाव में कमी हो, कामकाज में मन नहीं लगता हो, आलस्य रहता हो तो सवा 6 कैरेट का पुखराज पहनें। 1 वस्त्र कोई भी पीला पहनें व पीले रंग के पेन का इस्तेमाल करें। भाग्य में रुकावट हो या बढ़ नहीं रहा हो तो 5 कैरेट का माणिक सोने में धारण करें व रविवार को दूध-मिश्री मिला जल स्टील के लोटे से सूर्यदेव को प्रात: अर्क दें। संतान, प्रेम व विद्या के क्षेत्र में कमी हो तो 8 कैरेट का लाल मूंगा पहनें। विवाह में देरी हो रही हो तो खड़े मूंग के 5 दाने स्नान के जल में डालकर नहाएं।

 
मकर राशि या लग्न वालों के प्रभाव में वृद्धि व कमी दूर करने हेतु फिरोजा या नीलम पहना जा सकता है। भाग्य में रुकावट आ रही हो तो हरे रंग का पन्ना पहनें। संतान, प्रेम, विद्या या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु ओपल 10 कैरेट का लॉकेट बनवाकर गले में धारण करें। विवाह में आ रही बाधा हेतु चावल के कुछ दाने या दही 1 चम्मच स्नान के जल में डालकर नहाएं।
 
कुंभ राशि व लग्न वालों के कार्य में कमी हो, साहस बल में कमी हो व महत्वाकांक्षाएं पूरी न हों तो 10 कैरेट का फिरोजा का लॉकेट बनवाकर शनिवार के दिन पहनें। भाग्य में कमी महसूस करते हों तो ओपल 6 कैरेट का पहन सकते हैं। संतान बाधा या विद्या में रुकावट हो या प्रेम-प्रसंग में कमी हो तो पन्ना पहनें व बुधवार को उपवास रखें। विवाह में देरी हो रही हो तो तांबे का सिक्का नहाने के जल में डालकर स्नान कर उसी सिक्के का पुन: प्रयोग करें।

 
मीन राशि या लग्न वालों के उत्साह में कमी होती हो व प्रभाव न पड़ता हो तो केसर का तिलक लगा सकते हैं व पुखराज 6 कैरेट का लॉकेट बनवाकर गले में धारण करें। भाग्य में कमी हो तो पत्रिका दिखवाकर सिंदूरिया मूंगा पहनें। संतान, प्रेम, विद्या या मनोरंजन में कमी हो तो सफेद मूंगा पहनें। विवाह में बाधा हो तो वे गाय को हरा चारा खिलाएं व खड़े मूंग स्नान के जल में कुछ दाने डालकर बुधवार के दिन नहाएं।