इस दौरान मेष, सिंह, धनु, मीन राशिवाले पुखराज पहन सकते हैं एवं मेष, सिंह, धनु, वृश्चिक लग्न व राशि वाले माणिक पहन सकते हैं, लाभ होगा। गुरु व सूर्य की स्थिति पर शुभ-अशुभ निर्भर करता है। यदि गुरु की महादशा या सूर्य की महादशा में इनमें से किसी एक का भी अंतर चलता होगा तब लाभ की प्रबल संभावना होगी।