मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. डेस्कटॉप स्क्रीन से चमकाएँ लक
Written By WD

डेस्कटॉप स्क्रीन से चमकाएँ लक

डेस्कटॉप के रंग, लकी नंबर के संग

Desktop screen | डेस्कटॉप स्क्रीन से चमकाएँ लक
- भारती पंडित
ND

हर मूलांक का अपना स्वभाव, अपनी लाइकिंग-डिसलाइकिंग होती है। कुछ कमियाँ और कुछ खामियाँ भी होती है। अब जब आप दिन भर कंप्यूटर पर काम कर रहे हो तो आपका स्क्रीन भी ऐसा होना चाहिए जो आपके मूलांक को सपोर्ट करे यानी आपकी गुड क्वॉलिटी को निखारे और बुराइयों को कम करे। साथ ही आपके काम को भी निखारे। आइए देखते हैं किस मूलांक को कैसा स्क्रीन सूट करेगा :

मूलांक 1 वाले लोग अपनी स्क्रीन में ब्राउन, गोल्डन या पीले रंग को लें। कोई भी नेचुरल सीन या कोई लैंडस्केप ले सकते हैं।

मूलांक 2 वाले अपने सॉफ्ट नेचर की तरह क्रीम, लाइट ब्लू या सी-ग्रीन रंग लें और कोई पानी वाली स्क्रीन या आर्ट से रिलेटेड स्क्रीन लगा सकते हैं।

मूलांक 3 अपने गंभीर स्वभाव के अनुसार बैंगनी, पीले या नीले रंग को लें और फूल-पत्ते या पुस्तकें आदि की स्क्रीन रखें। फेमिली फोटो भी हो सकती है।

मूलांक 4 को चमकीले नीले, मेजेंटा, गुलाबी शेड रखना चाहिए। कोई मैजिकल सीन या कोई वार का सीन चल सकता है। किसी मनपसंद लीडर की फोटो भी हो सकती है।

ND
मूलांक 5 को हलके भूरे, सफेद और शाइनिंग ग्रीन को रखना चाहिए। किसी भगवान की या किसी माइथोलॉजिकल स्टोरी का सीन भी ले सकते है।

मूलांक 6 को पिंक और ब्लू के सारे शेड्स का प्रयोग करना चाहिए। इनके लिए पहाड़, सी-बीच जैसी स्क्रीन बेहतर होगी।

मूलांक 7 को हरे-सफेद मिक्स और गोल्डेन शेड्स लेना चाहिए और मॉडर्न आर्ट जैसी स्क्रीन (सस्पेंस क्रिएट करने वाली) रखना चाहिए।

मूलांक 8 को नीले, भूरे और जामुनी-बैंगनी के सारे शेड्स लेना चाहिए। स्क्रीन पर लाइवली फील कराने वाली पिक्चर्स होनी चाहिए।

मूलांक 9 को लाल, गुलाबी और रस्ट कलर लेना चाहिए। इनकी स्क्रीन पर सूदिंग से चित्र हो, गार्डन, पिकनिक स्पॉट्स भी चलेंगे।