जानिए शुक्र के शुभ-अशुभ होने पर क्या करें उपाय
कैसे शुभ असर देगा शुक्र ग्रह, जानिए
* लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह का प्रभाव और उपाय
सौरमंडल के नवग्रहों में शुक्र का महत्व अधिक है। आकाश में सबसे तेज चमकदार तारा शुक्र ही है। आकाश में शुक्र ग्रह को आसानी से देखा जा सकता है। इसे संध्या और भोर का तारा भी कहते हैं, क्योंकि इस ग्रह का उदय आकाश में या तो सूर्योदय के पूर्व या संध्या को सूर्यास्त के पश्चात होता है।