गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. New Year Resolution
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (17:47 IST)

नए वर्ष 2024 में लें नया संकल्प और करें संकट के समय की ये तैयारियां

नए वर्ष 2024 में लें नया संकल्प और करें संकट के समय की ये तैयारियां - New Year Resolution
नववर्ष एक अच्छा अवसर होता है जिसमें बुरी आदतों को त्यागने, जीवनचर्या में सुधार करने या अपने लक्ष्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया जाता है। कई लोगों के संकल्प टूट जाते हैं और वे उसी तरह का जीवन जीने लगते हैं जैसा की पहले से जीते हुए आएं हैं। ऐसे लोगों के लिए सिर्फ साल बदलता है जीवन नहीं। यदि जीवन बदलना है तो हमारे बताए संकल्प लें और आने वाले कठिन समय की तैयारियां करें।
 
नए संकल्प लें:-
  • आपको कुछ त्यागना नहीं है बस बदलाव और कुछ नया करना है। आप तीन बातों को बदलने का संकल्प ले सकते हैं:- पहले अपना खानपान बदल दें, दूसरा अपना व्यवहार बदल दें और तीसरा वह चीज बदल दें जो आप वर्षों से बदलने का सोच रहे हैं।
  • आप तीन नई बातों को अपना सकते हैं:- पहला सूर्य नमस्कार को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, दूसरा 5 मिनट का ध्यान रोज करें और तीसरा ठीक समय पर सोना प्रारंभ करें।
  • तीन कार्यों को अंजाम दें:- नई योजना बनाएं, छोटे लक्ष्यों को पहले पूरा करें और फिर लक्ष्य पूर्ण होने पर अगली योजना पर काम करें।
  • तीन बातों को ज्यादा महत्व दें:- समय की कीमत समझें, रिश्तों को महत्व दें और अपने कार्य को गंभीरता से लें।
 
संकट के समय की तैयारियां:-
  • किसी ने सोचा नहीं था कि कोविड 19 के कारण लॉकडाउन लगेगा और हमें करीर डेढ़ साल के लिए घर में ही कैद रहना होगा। 
  • इस दौरान कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई और कई लोगों के लिए यह समय अवसर बनकर आया था।
  • अब समय का भरोसा नहीं रहा। रोज नई बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में सुन रहे हैं। जलवायु परिवर्तन भी हो रहा है।
  • आपको संकट काल के लिए घर में अलग से रुपया पैसा और खद्य पदार्थ को जमा करके रखना चाहिए।
  • आने वाले समय में हो सकता है कि खाद्यान्न का संकट हो और महंगाई सातवें आसमान पर हो। ऐसे में हर तरह के संकट से बचने की तैयारी करें।
  • लालटेन, सिगड़ी, घट्टी, सिलबट्टा, खलबत्ता, टॉर्च, हाथ का पंखा, केतली, सुराही, चकमक पत्‍थर, कंपास, ड्राई फ्रूड, जरूरी दवाईयां, आयुर्वेदिक या घरेलु नुस्खों की किताब, डंडा, फोल्डिंग सीढ़ी, पर्याप्त मात्रा में किराने के सामान आदि संकट काल में काम आती हैं।