रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2021
  4. Libra prediction in Hindi 2021

तुला राशि 2021 : छात्रों के लिए विशेष लाभकारी है नया साल, 5 सटीक ज्योतिषीय उपाय

तुला राशि 2021 : छात्रों के लिए विशेष लाभकारी है नया साल, 5 सटीक ज्योतिषीय उपाय - Libra prediction in Hindi 2021
प्रेमी के साथ सुन्दर समय बिताने का मौका मिलेगा
छात्रों के लिए शानदार है यह साल 
 
तुला राशिफल 2021 के अनुसार छात्रों के लिए वर्ष 2021 विशेष लाभकारी सिद्ध होगा। आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा जिससे आप अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाने में सफल होंगे। शिक्षक भी आपका सहयोग करते दिखाई देंगे। विदेश जाने का अवसर मिलेगा और साथ ही उच्च शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। पारिवारिक सुख में कुछ कमी देखी जाएगी, क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपके पारिवारिक जीवन को प्रभावित करते हुए आपको कुछ तनाव दे सकती है। परिवार में विवाद संभव है जिससे आपको भी परेशानी होगी। हालांकि भाई-बहन के लिए ये समय अच्छा रहेगा, लेकिन माताजी को सेहत से जुड़ी समस्या होने के योग बनेंगे।
 
यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपको अपने वैवाहिक जीवन में थोड़े कम अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। मंगल देव का प्रभाव आपके और जीवनसाथी के बीच अनबन का मुख्य कारण बनेगा जिससे संभवत: आपका अपने ससुराल पक्ष से विवाद हो सकता है। आपकी संतान उन्नति करेगी और उन्हें अपने भाग्य का साथ मिलेगा। उन्हें खुश देख आपको भी सुकून की अनुभूति होगी। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष अपने प्रेमी के साथ सुन्दर समय बिताने का मौका मिलेगा।

भविष्यफल 2021 ऐसे में इस समय मर्यादित आचरण करने की सलाह दे रहा है। आप अपने प्रेमी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम विवाह के लिए प्रेमी आपको इस वर्ष प्रस्ताव दे सकता है, ऐसे में अपनी नई पारी के लिए पहले से ही तैयार हो जाएं। स्वास्थ्य की बात करें तो उसके लिए समय चिंतापूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आपकी राशि से क्रमश: अष्टम और द्वितीय भाव में राहु-केतु की उपस्थिति आपकी सेहत को प्रभावित करेगी जिससे आप किसी भी कार्य में अपना मन नहीं लगा सकेंगे। ऐसे में अच्छा खान-पान और पूरी निद्रा लें।
 
तुला राशिफल 2021 के अनुसार ज्योतिषीय उपाय
 
अपने राशि स्वामी शुक्र देव को बली बनाएं। इसके लिए आप हीरा अथवा ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। इन्हें किसी भी शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी में अनामिका उंगली में ही पहनें।
 
सदैव गौसेवा करें और रोजाना उन्हें हरा चारा या आटे की लोई खिलाएं।
 
इसके साथ ही शनिदेव की शांति के लिए अपनी मध्यमा उंगली में पंचधातु अथवा अष्टधातु की अंगूठी में नीलम रत्न शनिवार के दिन धारण करें। इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति की प्राप्ति भी होगी।
 
किसी भी बुधवार के दिन पक्षियों के 1 जोड़े को पिंजरे से आजाद कर आप अपने भाग्य को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
 
लकड़ी का कच्चा कोयला सिर से 7 बार वार कर बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। इससे आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी।