• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2017
  4. Tula Rashi
Written By

तुला राशिफल : नए साल में मिलेंगी मनचाही खुशियां

तुला राशिफल :  नए साल में मिलेंगी मनचाही खुशियां - Tula Rashi
आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में धन-प्राप्ति के योग बने हुए हैं, पैतृक धन मिलने के भी योग हैं। नये कार्य में धन निवेश करेंगे तो उसमें लाभ प्राप्त होगा। पैसों के लेन-देन में जल्दबाज़ी न करें, किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है। प्रॉपर्टी में निवेश से पहले किसी बड़े-बुज़ुर्ग की सलाह फायदेमंद हो सकती है। फिजूलख़र्ची और कर्ज लेने से बचें। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।

शत्रुओं के लिए आप सिरदर्द बन सकते हैं। बड़े निवेश से पहले सोच-विचार कर लें। सट्टा व लॉटरी में भी धन लगाने से बचें तो बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बनाए रखें। यात्रा आपके लिए लाभप्रद रह सकती है।
 
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष सामान्य है। इस दौरान यदि आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा तो किसी प्रकार की हानि भी नहीं होगी। इस साल आपको कुछ मनचाही खुशियां  अवश्य मिलेंगी। नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को विशेष सफलता मिल सकती है। साथ ही प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि के योग हैं। छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। परीक्षाओं में सफलता पूरी तरह मेहनत पर निर्भर होगी। शिक्षकों और किसी बड़े का सहयोग मिल सकता है। प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की संभावना थोड़ी कम है। बातचीत करते समय क्रोध न करें। अविवाहितों को अच्छे रिश्ते के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
 
   
    शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 शुभ अंक हैं।
    शुभ रंग : क्रीम, हरा, नीला और बैंगनी रंग शुभ है।
    शुभ दिशा :  साल 2017 में आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है।

यह भी पढ़ें