कोट व जर्किन : कोट व जर्किन एक बार बन जाने पर कई सालों तक चलते हैं। अतः इनके रख-रखाव पर ध्यान देना आवश्यक है। जब भी बाहर से आएँ, कुछ देर इन्हें हवा में अवश्य रखें। इन्हें पतले हैगर में न लटकाएँ क्योंकि इनके मुठ्ठे लटक जाते हैं जिससे पहनने पर ये ठीक नहीं लगते। कोट व जर्किन को टाँगने के लिए सदैव चौड़े हैंगर का इस्तेमाल करें।
और भी पढ़ें : |