Last Modified: उज्जैन ,
शनिवार, 12 नवंबर 2011 (12:51 IST)
विशेषताएँ भारत को विश्व में श्रेष्ठ बनाती हैं
हमारी देश की विशेषताएंॅ भारत को संपूर्ण विश्व में श्रेष्ठतर बनाती हैं। सर्वाधिक उपजाऊ भूमि, सदानीरा नदियांॅ, खनिज संपदा की प्रचुरता, सांस्कृतिक समृद्घि, स्वयं भगवान का अवतरण, पराक्रमी महापुरुषों की श्रृंखला आदि भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाती हैं।
उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांतीय बाल शिविर का उद्घाटन पर अभा सहसेवा प्रमुख सुहासराव हीरेमठ ने व्यक्त किए। उन्होंने भारत माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मॉं अपनी संतानों को संगठित रखती है इसलिए सभी को भारत माता की नित्य पूजा करना चाहिए।
समीर चौधरी ने बताया कि श्री हीरेमठ, संघ के मालवा प्रांत कार्यवाह अशोक सोहनी व शिविर अधिकारी विनीत नवाधे ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
बाल स्वयंसेवकों ने अमृत वचन तथा एकल गीत की प्रस्तुति दी। त्रिदिवसीय शिविर में उज्जैन सहित मंदसौर, शाजापुर, इंदौर, धार, खंडवा व खरगोन के चयनित 3711 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शाम को नानाखेड़ा से शिविरार्थियों का पथ संचलन निकला।