वहीं चिमनगंज पुलिस ने शंकरपुर से चोरी हुई बाइक एमपी-13एमडी-5640 के मामले में मुन्नालाल पिता गोरधनलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। इसके अलावा फ्रीगंज में सनशाइन टॉवर के बाहर खड़ी बाइक एमपी-13एमजी-6895 चोरी होने के मामले में नीलगंगा पुलिस ने कायमी की।