शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शिवपुरी
Written By Naidunia
Last Modified: शिवपुरी , शनिवार, 3 मार्च 2012 (22:35 IST)

नकली सोना बेचते युवक दबोचा

शिवपुरीसमाचार
थाना पिछोर अंतर्गत एक युवक को उस समय पुलिस ने धर दबोचा, जब वह ग्राम भगवंतुपर में इस ठगी को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


जानकारी के मुताबिक महेश पुत्र पूरन मेहतर (26) निवासी ग्राम बहरगवां ने ग्राम भगवंतपुरा निवासी अशोक पुत्र शिवदयाल पाल (30) को कुछ दिनों पूर्व एक सिक्का दिखाया और 40 हजार रुपए एडवांस के ले गया और जब गत दिवस नकली सिक्के लेकर आया और फरियादी अशोक को सौंप दिए। जब उन नकली सिक्कों की पहचान हुई तो उसने पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा। बताया जाता है कि उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी कई व्यक्तियों के साथ इस प्रकार की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है।