मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. सिवनी
Written By Naidunia
Last Modified: सिवनी , मंगलवार, 27 दिसंबर 2011 (07:59 IST)

तेंदुए की खाल जब्त

तेंदुए की खाल जब्त -
समीपस्थ ग्राम घोघरी में वनविभाग अमले ने एक युवक के कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की है। वन विभाग ने झिलमिली (छिंदवाड़ा) निवासी संतोष यादव से तेंदुए की खाल जब्त की है। आरोपी झिलमिली वन समिति का अध्यक्ष भी है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी एमके खरे ने बताया कि आरोपी झिलमिली से चौपहिया वाहन एमपी 20 एच 5600 में खाल लेकर आ रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे दबिश देकर पकड़ा गया है। जब्त खाल चार से पांच साल पुरानी बताई गई है। वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष के पास यह खाल कैसे, कब और वह किसे बेचने जा रहा था। इस संबंध में पूछताछ जारी है।