Last Modified: रतलाम ,
शुक्रवार, 20 जनवरी 2012 (08:41 IST)
रतलाम में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन आज से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन 20 से 23 जनवरी तक यहाँ महू रोड बायपास स्थित मिडटाउन सिटी परिसर में होगा। 50 बीघा क्षेत्र में भँवरलाल भाटी नगर बसाया गया है। इसमें 10 उपनगरों को देश के प्रसिद्ध स्थानों के नाम दिए गए हैं।
सम्मेलन के दौरान 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे नेहरू स्टेडियम में प्रकट कार्यक्रम व श्रीराम-भरत मिलाप कार्यक्रम होगा। इसमें संघ कार्यकर्ता शहर के चयनित परिवारों में जाकर भोजन ग्रहण करेंगे। सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
तीन साल में होता है
गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉ. रत्नदीप निगम ने बताया कि तीन वर्षों के नियमित अंतराल पर संघ का मालव प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन होता है। रतलाम में इसके पहले 2002 में यह सम्मेलन हुआ था। इसमें खंड स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रांत स्तर के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। मार्गदर्शन के लिए सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होंसबोले व अभा सहप्रचार प्रमुख सुरेशचंद्र भी उपस्थित रहेंगे।
आगामी योजनाओं पर विचार
सम्मेलन के दौरान पिछले वर्षों में किए गए संघ के कार्यों व आगामी वर्षों की योजनाओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों में रतलाम व जावरा क्षेत्र के 500 से अधिक स्वयंसेवक जुटे हैं। सम्मेलन स्थल पर पानी, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्मित परिसरों को भी देश के प्रसिद्ध स्थानों के नाम दिए गए हैं। बौद्धिक का कार्यक्रम तक्षशीला सभागृह में होगा। पत्रकार वार्ता में जिला संघ चालक राधेश्याम खंडेलवाल, प्रांतीय पदाधिकारी माधव काकानी, वीरेंद्र वाफगाँवकर और महंत गोपालदासजी महाराज उपस्थित थे। -निप्र