गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. नरसिंहपुर
Written By Naidunia
Last Modified: नरसिंहपुर , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (20:44 IST)

करंट से किसान की मौत

हादसा
जिले के सुदूर ग्राम बेलखेड़ी-टिकरी में खेत पर काम कर रहे एक किसान की खेत में झूल रही विद्युत लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार खेतों में झूल रही विद्युत लाइन कभी गन्ने की फसल को जला रही है तो कहीं फॉल्ट बनने के कारण किसानों के कार्य बाधित हो रहे हैं। गुरूवार को अपने परिवार के साथ गोटेगांव के समीपी ग्राम बेलखेड़ी-टिकरी में कार्य कर रहे 45 वर्षीय डोरीलाल पिता मंगल उइके की खेत में झूल रही विद्युत लाइन के कारण करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बेलखेड़ी-टिकरी के जिस खेत में डोरीलाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम कर रहा था, उसी खेत में जमीन से लगभग 5 फीट ऊपर 11 केवी लाइन के तार खंभे से लटक रहे हैं। कार्य करने के दौरान अचानक डोरीलाल जब लाइन के संपर्क में आया तो वहीं खेत पर ही छटपटाने लगा, जिससे डोरीलाल की पत्नी भूरीबाई एवं उसके लड़के मुकेश ने लकड़ी की सहायता से डोरीलाल को तार से अलग किया। तत्काल उसे गोटेगांव स्वास्थ्य केन्द्र लाए, जहां चिकित्सकों ने कृषक डोरीलाल को मृतक घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाद विद्युत महकमे के अधिकारी सहमे हुए हैं।