Last Modified: खरगोन ,
मंगलवार, 3 जनवरी 2012 (00:59 IST)
कॉलेज की रसायन प्रयोगशाला हुई समृद्ध
यहाँ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रसायन प्रयोगशाला सोमवार को केमिकल व उपकरणों के मामले में समृद्ध हुई। इसमें लगभग 38 हजार रुपए की सामग्री आई। इसका जनभागीदारी समिति व महाविद्यालयीन स्टाफ ने सत्यापन किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही रसायन प्रयोगशाला का स्थान परिवर्तित किया गया था।;फळभइर्खि।रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक गुप्ता ने बताया कि केमिकल व उपकरणों की कमी के चलते विद्यार्थियों को दिक्कतें आ रही थीं। 19 हजार 740 रुपए के केमिकल और 18 हजार 645 रुपए के ग्लास वेयर आए हैं। उपकरणों में काँच के स्थान पर प्लास्टिक की परखनलियाँ व अन्य सामग्री बुलवाई गई हैं। इससे टूट-फूट की संभावना कम होगी। ;फळभइर्खि।सामग्री का सत्यापन;फळभइर्खि।सोमवार को जनभागीदारी समिति सदस्य दयालु पटवा, प्राचार्य डॉ. सुमित्रा वास्केल और छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज सोलंकी की उपस्थिति में सामग्री का सत्यापन किया गया। इस सामग्री से लगभग 800 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सोमवार से ही रसायन शास्त्र बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएँ भी शुरू हुईं। -निप्र