• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खरगोन
Written By Naidunia
Last Modified: खरगोन , शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (00:45 IST)

हनुमान मंदिर में चोरी का प्रयास

खरगोन
यहाँ डिपो कार्यालय स्थित हनुमान व शिव मंदिर में गुरुवार रात चोरी का प्रयास किया गया। पुजारी के आने पर चोर भाग खड़े हुए। मंदिर के पुजारी भुवनेश्वर व्यास ने बताया कि मंदिर में हनुमान जयंती की तैयारियाँ जारी थीं। इलेक्ट्रिशियन द्वारा मध्यरात्रि के आसपास तक विद्युत सज्जा की गई। इसके बाद रात्रि लगभग 3.30 बजे जब वे मंदिर पहुँचे तो मंदिर परिसर से दो व्यक्ति भाग रहे थे। उन्होंने मंदिर जाकर देखा तो दानपेटी की चेन व तार टूटे हुए थे। उल्लेखनीय है कि मंदिर खुला है। कुछ समय पूर्व भी मंदिर से एक मूर्ति चोरी जा चुकी है। -निप्र