शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खंडवा
Written By Naidunia
Last Modified: खंडवा , मंगलवार, 6 मार्च 2012 (07:38 IST)

इज्तिमा को दें अनुमति

इज्तिमा को दें अनुमति -
शहर में तब्लीगी इज्तिमा (धार्मिक सम्मेलन) के स्थान को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इत्जिमा में हजारों अनुयायी शिरकत करने से शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर के मध्य आयोजन की अनुमति देने से प्रशासन ने हाथ खींच लिए हैं। इसे देखते हुए सोमवार को बड़ी तादाद में मुस्मिलों ने कलेक्टोरेट पहुँचकर प्रशासन को आयोजन की अनुमति के लिए ज्ञापन सौंपा।


शूरा तब्लीगी जमात 19 एवं 20 मार्च को खंडवा में आयोजित इज्तिमा की तैयारियों में जुटा है। यह दो दिवसीय धार्मिक सम्मेलन इमलीपुरा के शकर तालाब में रखा गया है। इसके लिए अनुमति का मसला उलझ गया है। शहर के मध्य स्थित इस निजी जमीन पर सम्मेलन के लिए आयोजकों ने पूर्व में सीएसपी से चर्चा कर आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि इसी बीच कतिपय लोगों की शिकायत और कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह स्थान आयोजन के लिए उपयुक्त न मानकर नगर दंडाधिकारी ने 3 मार्च को अनुमति निरस्त कर दी थी।


प्रशासन के इस रुख को देखते हुए सोमवार को लगभग 1 हजार मुस्लिमों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नगर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपकर शकर तालाब क्षेत्र में आयोजन की अनुमति देने की माँग की। इस मौके पर समाज की ओर से प्रशासन को यह सम्मेलन शांतिपूर्वक एवं निर्विवाद संपन्ना होने का आश्वासन भी दिया गया। दो दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा के दौरान सात से आठ हजार लोग शरीक होंगे। कार्यक्रम स्थल पर ठहरने, भोजन एवं सुविधाघर की व्यवस्था रहेगी। समाज की ओर से प्रतिवर्ष इज्तिमा का आयोजन जिले में किया जाता है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी इज्तिमा वृहत स्तर पर होता है। खंडवा में आयोजन की अनुमति के लिए सौंपे गए ज्ञापन में इन बातों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम निहायत धार्मिक होने एवं इससे किसी की भावना को ठेस नहीं पहुँचने की बात कही गई है। धार्मिक सम्मेलन के आयोजन से प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन ने कहा कि आयोजन स्थल को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। ज्ञापन देने के लिए पहुँचे मुस्लिमों का नेतृत्व कांग्रेसी नेता रियाज हुसैन, जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद अहमद पटेल, पार्षद मोहम्मद लियाकत पवार, जाकीर मदनी, शाकिर खान, पार्षद शौकत काका, सलीम खान, अनवर खान, रशीद बांठिया आदि ने किया। मुस्लिम समाज के छात्रों की ओर से भी एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया जिसमें इज्तिमा को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए अनुमति देने की पेशकश की गई।