• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. कटनी
Written By Naidunia
Last Modified: कटनी , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:59 IST)

कटनी का नाम कोलकाता में रोशन

उपलब्धि
25 से 31 दिसंबर तक भारत सांस्कृतिक उत्सव वर्धमान कोलकाता द्वारा आयोजित चतुर्थ ऑल इंडिया म्यूजिक एंड डांस, फोक डांस कॉम्पीटिशन में गीतांजलि संगीत महाविद्यालय कटनी के 20 कलाकारों का ग्रुप शामिल हुआ था। इसमें अधिकतम पुरस्कार को महाविद्यालयीन छात्रों ने अपने हिस्से में लेकर कटनी का नाम रोशन किया। सांस्कृतिक उत्सव में सभी राज्यों ने हिस्सा लिया था।


गीताजंलि के मास्टर शुभांक शुक्ला ने तबला वादन जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तबला सीनियर ग्रुप में विश्वनाथ चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सब जूनियर ग्रुप में युवराज विश्वकर्मा को तृतीय स्थान हासिल हुआ।


गायन जूनियर एवं लाईट सॉन्ग में प्रशांती विश्वकर्मा को दोनों विद्या में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गायन सीनियर विद्या में करन देश पांडे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। फोक डांस में कु. दीपा रवि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं सेमीक्लास्कि डांस में सचिन प्रजापति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।