उसने जीआरपी को बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने वीटी स्टेशन पर बातचीत कर मेलजोल बढ़ाया और ट्रेन में इलाहाबाद जाने की बात कहकर बगल वाली सीट में बैठ गया। बातचीत के दोरान दोस्ती के माहौल में वह उसके हाथ की चाय पी बैठा। इसके बाद उसे नशा सा छाने लगा और वह गहरी नींद में सो गया। पुलिस ने बताया कि वह मुंबई में टेलरिंग का कार्य करता है जहां वह 20 से 25 हजार रुपए महिना कमाता है। प्रत्येक 4-5 माह में वह गृहनगर रामपुर इलाहाबाद जाकर कमाई गई रकम घर वालों को देता है। उसका जो बैग पार हुआ है उसमें 80 हजार रुपए रखे थे। सभी नोट एक-एक हजार के थे। रेल पुलिस ने यात्री के बयान के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इसके साथ ही घटना के बारे में मुंबई पुलिस को भी सूचित किया है।