बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. जबलपुर
Written By Naidunia
Last Modified: जबलपुर , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (07:52 IST)

महाकोशल एक्सप्रेस में लाखों की चोरी

अपराध
हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली महाकोशल एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सलयान से लाखों का कीमती माल चोरों ने पार कर दिया। चोरों ने बाथरूम की प्लाई उखाड़कर पार्सलयान में प्रवेश किया और माल निकालने के बाद खाली डिब्बे छोड़ दिए और प्लाई चिपकाकर भाग निकले। गुरुवार को हुई इस घटना से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है जबकि लगातार छठी घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल सम्पूर्ण घटना को लेकर आरपीएफ और जीआरपी जांच में जुटी हुई हैं।


जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लगभग 6 घंटे लेट जबलपुर पहुंची महाकोशल एक्सप्रेस के लीजधारी व्यापारियों ने जैसे ही कोच का ताला खोला तो अधिकांश सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की आशंका के मद्देनजर व्यापारियों ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी और स्वयं भी पड़ताल में जुट गए। इसी बीच पार्सलयान से लगी बोगी के बाथरूम की प्लाई उखड़ी मिली। व्यापारियों ने आशंका जताई है कि चोरों ने उक्त प्लाई उखाड़कर योजनाबद्घ तरीके से माल निकाला होगा। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने पांच लाख से ज्यादा का माल गायब होना बताया है जिसमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सी और अन्य बड़ी व छोटी सामग्री मौजूद थी।


मानिकपुर के आसपास हुई घटना-

व्यापारियों ने आशंका जताई है कि उक्त घटना मानिकपुर स्टेशन के इर्द-गिर्द हुई होगी। अनुमान लगाया गया है कि चोर दिल्ली से ही लोड होने वाले माल को ताड़ लेते हैं और मौका मिलने पर अपना कमाल दिखा जाते हैं।


लीज बोगियों को सुरक्षा दी जाए-

लीज से जुड़े रेलवे के सभी ठेकेदारों ने प्रावइेट लीज बोगियों (बीपी) को अन्य रेल डिब्बों की तरह सुरक्षा देने की मांग की है। एक व्यापारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस तरह की चोरियों में आरपीएफ और जीआरपी नियमों का हवाला देकर पड़ला झाड़ लेती हैं जिसका खामियाजा व्यापारी और उनके कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। इसके चलते अनेक विवाद भी होते हैं जिसका असर व्यापार पर पड़ता है।