शनिवार, 25 अक्टूबर 2025
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 29 नवंबर 2011 (13:09 IST)

बस चालक को पीटा

ट्रेवल्स
सोमवार शाम एक निजी ट्रेवल्स की पूना रवाना हुई बस के चालक की अन्य ट्रेवल्स के मालिक और साथियों ने जमकर धुनाई कर दी। रास्ते में खड़ी बस हटाने की बात पर विवाद हुआ।


थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस के अनुसार घायल चालक का नाम नागेश पिता शंकर गोस्वामी निवासी खजराना है। वह सिटी लिंक ट्रेवल्स की इंदौर-पूना बस का चालक है। नागेश ने पुलिस को बताया कि जब बस लेकर रवाना हुआ तो ओम सांई ट्रेवल्स झाबुआ टॉवर रोड के सामने उक्त ट्रेवल्स की बस रास्ते में खड़ी थी। इसे हटाने को कहा तो ओम सांई ट्रेवल्स के मालिक विशाल और 5-6 साथी शराब के नशे में पहुँचे और हमलाकर घायल कर दिया। घटना की सूचना फरियादी ने सिटी लिंक के संचालक नासिर खान और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुँची तो आरोपी भाग गए। प्रकरण दर्ज कर घटना की जाँच की जा रही है।