• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. देवास
Written By Naidunia
Last Modified: देवास , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (02:53 IST)

ग्राहक ने दुकानदार को चाकू मारा

देवास
शुक्रवारिया हाट में दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति पर सामान खरीदने आए ग्राहक ने चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी दिनेश पिता बाबूलाल निवासी एमजी कॉलोनी शुक्रवारिया हाट में गृहोपयोगी वस्तुओं की दुकान लगाता है। सोमवार को अज्ञात ग्राहक उसके पास आया और सामान को लेकर भाव ताव करने लगा। भाव ताव की बात पर दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया। जिसमें ग्राहक ने दुकानदार को हाथ में चाकू मार दिया व फऱार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।-निप्र