गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. अनूपपुर
Written By Naidunia
Last Modified: अनूपपुर , गुरुवार, 19 जनवरी 2012 (02:55 IST)

जिस थाली में खाया, उसी में छेद

वारदात
जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया। इस उक्ति को जिले में टेंट हाउस संचालक के वहां काम करने वाले नौकर ने साबित किया। वह अपने मालिक की पिकअप चुराकर भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसे 24 घंटे में ही दबोच लिया। यह घटना कोयलांचल क्षेत्र के बिजुरी थाना अंतर्गत हुई। काली मंदिर रोड निवासी टेंट संचालक सुरेंद्र पिता जगन्नाथ गुप्ता के वहां कार्यरत सुखलाल ने रात में पिकअप की चाभी हथिया कर वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। सुरेंद्र ने संदेह पर इसकी नामजद रिपोर्ट कराई। पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला कायम कर लिया। साथ में पतासाजी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन भी बरामद करने में सफलता पाई।