क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक चुराने वाले ओडिशा के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के मुख्य सरगना शंकर विभार (35) के साथ एक सदस्य को गिरफ्तार कर टीम ने उससे 27 बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि जुआपाड़ ओडिशा निवासी शंकर पिछले 14 वर्ष से इस कार्य में संलिप्त था और सिविल लाइन थाने का निगरानीशुदा बदमाश भी है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरोह के सरगना को मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को बीटीआई मैदान शंकरनगर से गिरफ्तार किया। वहांॅ पर वह गाड़ियों को बेचने के लिए मोल-भाव कर रहा था। जब्त की गई सभी बाइक पिछले दो वर्ष के दौरान चुराई गई हैं। इनमें से 6 बाइक महासुमंद बस स्टैंड से, 7 बाइक कटवना रेलवे स्टेशन से, 11 ओडिशा और 2 बाइक रायपुर से चुराई गई थीं।
टीम के निरीक्षक रमाकांत साहू और उपनिरीक्षक मो. करीम खान के नेतृत्व में टीम, सरगना की तलाश कर रही थी। मो. खान ने बताया कि मंगलवार की रात गश्त के दौरान टीम ने शंकर नगर में शंकर और पथरगुड़ा निवासी बेनधुर तांडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बड़ी चोरी का खुलासा हुआ।