शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD

रास्तो क्या हुए वो लोग जो आते-जाते

रास्तो क्या हुए वो लोग जो आते-जाते -
रास्तो क्या हुए वो लोग जो आते-जाते
मेरे आदाब पे कहते थे कि जीते रहि
अज़हर इनायती

अर्थ - शायर का मतलब मौत की अनिवार्यता दिखाना है। इसके लिए उसने उन बड़े-बूढ़ों का रूपक चुना है जो चरण स्पर्श या नमस्कार के जवाब में जीते रहने की दुआएँ देते हैं। शायर रास्तों से कह रहा है कि रास्तों वो लोग कहाँ गए, जिन्हें मैं नमस्कार करता था और बदले में वो मुझे जीते रहने की दुआ देते थे।