शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
Written By ND

मेवायुक्त मैंगो पुडिंग

मेवायुक्त मैंगो पुडिंग -
ND

सामग्री :
250 ग्राम पके आम का गूदा, दूध 1 लीटर, केसर पत्ती 3-4, शक्कर 100 ग्राम, अंगूर 50 ग्राम, चेरी 1 छोटी कटोरी, बारीक कटी मेवा 1 छोटी कटोरी, इलायची पाउडर 1/4 चम्मच, दालचीनी का टुकड़ा (पिसा हुआ) 1/2 इंच, सजाने के लिए चाँदी का वर्क।

विधि :
भारी तले के भगोने में दूध को शक्कर और दालचीनी डालकर गैस पर आधे से भी कम होने तक उबालें।

अब इसमें कटी मेवा, इलायची, पाउडर और आम का गूदा डाल दें।

जब यह गाढ़ा होने लगे तो गैस से उतार लें। ठंडा होने पर इसमें अंगूर और चेरी डालकर फ्रिज में रखें। खूब ठंडी हो जाने पर पुडिंग को चाँदी के वर्क से सजाकर सर्व करें।