• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 6 जुलाई 2011 (17:37 IST)

सेंसेक्स में मामूली गिरावट

सेंसेक्स में मामूली गिरावट -
बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 18 अंक के मामूली नुकसान के साथ 18,726.97 अंक पर आ गया।

बाजार के जानकार लोगों के अनुसार निवेशकों ने तिमाही नतीजों से पहले छोटे कंपनियों के शेयरों में निवेश के लिए ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की बिकवाली की, जिससे बाजार पर असर पड़ा।

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में कल 70 अंक की गिरावट आई थी। आज यह 17.59 अंक और लुढ़ककर 18,726.97 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 18,823.45 से 18,682.60 अंक के दायरे में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.65 अंक की गिरावट के साथ 5,625.45 अंक पर आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। निवेशकों को आशंका है कि महंगाई पर काबू के लिए ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी से इन कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो सकता है।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशक ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं, जिससे वे मिडकैप और स्माल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकें। (भाषा)