• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 5 जुलाई 2011 (17:50 IST)

शेयर बाजार में तेजी थमी

शेयर बाजार में तेजी थमी -
वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और भेल जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफा वसूली से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 70 अंक टूटकर बंद हुआ।

पिछले दो सप्ताह में 7.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज कर चुका सेंसेक्स आज 69.92 अंक टूटकर 18,744.56 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.40 अंक की गिरावट के साथ 5,632.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक भारांश रखने वाला आरआईएल 22 रुपये कमजोर होकर 846.15 रुपए पर, जबकि भेल 91.90 रुपए घटकर 1,953.80 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा, डीएलएफ 2.80 रुपए टूटकर 230.80 रुपए पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों से पहले शेयरों के भाव में तेजी का लाभ उठाते हुए निवेशकों ने मुनाफा वसूली की। ऋण की ब्याज दरें बढ़ने से मांग सुस्त पड़ सकती है जिससे कंपनियों की आय प्रभावित होने की आशंका है। (भाषा)