• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

शेरवुड कॉलेज आकर अमिताभ भावविभोर

शेरवुड कॉलेज आकर अमिताभ भावविभोर -
बॉलीवुड अभिनता अमिताभ बच्चन मंगलवार को करीब 50 साल बाद प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज पहुँचे और पुरानी यादों में डूबकर भावविभोर हो उठे।

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने यहाँ पर अपने जीवन के महत्वपूर्ण साल गुजारे थे और यहीं पर एक अच्छी तालीम हासिल की थी।

अमिताभ यहाँ कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं। 50 के दशक में अमिताभ यहाँ पढ़ते थे। इस कॉलेज की स्थापना 1867 में हुई थी।

बच्चन ने अपने 'ब्लॉग' में अपने स्कूल के दिनों को याद किया है। किस तरह वह नाटकों में भूमिका निभाते थे। बच्चन की कई यादें इस स्कूल से जुड़ी हैं।

अतिमाभ के अनुसार जब वे शेरवुड कॉलेज में अंतिम वर्ष में थे। उन्हें एक नाटक में भूमिका निभानी थी, लेकिन खसरा के कारण उन्हें आखिरी समय पर इससे अलग होना पड़ा था।