• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

टीआरएस की अहम बैठक टली

टीआरएस की अहम बैठक टली -
हैदराबाद। कांग्रेस के साथ विलय या चुनावी गठबंधन के मुद्दे पर रहस्य कायम रहने के बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने पोलित ब्यूरो की अपनी महत्वपूर्ण बैठक को स्थगित कर दिया है। यह बैठक शनिवार को होनी थी जिसमें मुख्य रूप से चुनावी रणनीति पर विचार किया जाना था।

टीआरएस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां कहा कि बैठक को टालने का फैसला किया गया, क्योंकि शनिवार को अमावस्या है (अमावस्या को शुभ नहीं माना जाता)। संसद द्वारा तेलंगाना विधेयक को पारित किए जाने के बाद यह पार्टी की पहली बैठक थी।

कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर टीआरएस नेताओं को अपने पाले में करने का प्रयास किए जाने पर क्षेत्रीय दल ने आपत्ति की है और ऐसा लगता है कि दोनों दलों के हाथ मिलाने की संभावना पर ग्रहण लग रहा है।

टीआरएस विधायक जी. अरविन्द रेड्डी और निष्कासित टीआरएस सांसद विजया शांति हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

विधानसभा में टीआरएस के नेता टी. हरीश राव ने कहा कि एक ओर वे (कांग्रेस) कहते हैं कि हमें मिलकर काम करना चाहिए और टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए, लेकिन दूसरी ओर वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं।

जो मिलकर काम करना चाहता है, उसके लिए क्या यह काम करने का तरीका है? हमारे कार्यकर्ताओं ने असंतोष जताया है। (भाषा)