• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

आधा बाल्टी पानी से नहाती हैं शीला दीक्षित...

आधा बाल्टी पानी से नहाती हैं शीला दीक्षित... -
FILE
लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा ‍कि मैं गर्मियों में आधा बाल्टी पानी से नहाती हूं और परिवार के अन्य सदस्यों से भी ऐसा करने के लिए कहती हूं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पर्यावरण विभाग के सहयोग से वर्षा जल संरक्षण पर आयोजित एक सेमीनार में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पानी की गंभीर कमी से जूझ रही है।

उन्होंने अधिकारियों ने कहा कि वह 100 मीटर अथवा इससे अधिक आकार की ई इमारतों में वर्षा जल संरक्षण सुविधा अनिवार्य रूप से लगवाने की व्यवस्था करें।

वर्षा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शीला ने दिल्ली की आवासीय कालोनियों के आरडब्ल्यूए और स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा बाग बगीचों की देखभाल करने वालों से वर्षा जल संरक्षण प्रणाली लगवाने को आंदोलन की तरह लेने को कहा।

उन्होंने कहा कि 40 बरस पहले दिल्ली में पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि इमारतों को सीलन से बचाने के लिए पानी को निकालना पड़ता था। आज यह हालत है कि पानी का स्तर चिंताजनक स्तर तक नीचे चला गया है। (भाषा)