जानिए गधी का दूध क्यों है सबसे महंगा ...
आप गाय, भैंस, बकरी और ऊंटनी के दूध के गुणों से तो वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगा गधी का दूध है। इसके गुणों के कारण गधी के दूध की मांग भी काफी रहती है। भारत में विशाखापट्टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। एक अखबार के अनुसार विशाखापट्टम के लोग 200 रुपए में लोग एक कप दूध के लिए 200 रुपए तक चुका रहे हैं। इतना ही नहीं बेंगलुरू, चेन्नई में लोग गधी के दूध के लिए इंतजार करते रहते हैं।
अगले पन्ने पर, इन बीमारियों से बचाता है गधी का दूध...
गधी के दूध का उपयोग दवाइयों के रूप किया जाता है। आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक गधी का दूध अस्थमा, गले के इंफेक्शन, टयूबक्यूलोसिस जैसी बीमारियों से बचाता है। गधी का दूध नवजात बच्चों के लिए भी लाभकारी होता है।